सहस्त्रधारा
देहरादून
से सहस्त्रधारा करीब 12 किलोमीटर है । हम सहस्त्रधारा रोड पर लगभग सीधे चलते रहे ।
परन्तु चढ़ाई महसूस नहीं हो रही थी । परंतु सहस्त्रधारा के करीब पहुच कर काफी घुमावदार
उतराई है । हम 8 बजे के करीब सहस्त्रधारा पहुच गए । हमें लग रहा था कि काफी पैदल चलना
पड़ेगा । लेकिन किस्मत से जहाँ हमारी गाड़ी पार्क हुई । ठीक वहाँ से नीचे लगभग 10 मी0
का रास्ता उतर रहा था । और हम सीधे गंधक के पानी तक नहाने के लिए पहुच गए ।
यहां का मेन आकर्षण है गंधक के पानी के श्रोत । जिस
के पानी को रोक कर यहां पर कई पूल जैसे बना दिये गये हैं । देश विदेश से लोग यहाँ नहाकर
अपने चर्म रोग दूर करने के लिए आते है । परंतु ज्यादातर लोग इसमें मौज मस्ती के लिए
नहाते हैं ।
वा
स्तव में ये जगह एक धार्मिक स्थल है जहाँ शिव मंदिर भी है । ये काफी प्राचीन मंदिर
है । जिसे द्रोण गुफा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है । फिलहाल ये जगह पर्यटक स्थल
का रूप ज्यादा ले चुकी है जहां पर लोग मजे करने के लिये ज्यादा आते हैं । कुछ लोग शराब
पी कर बोतले इधर उधर और पानी में भी फ़ेंक देते है । जो दुसरे लोगो के पैर में चुभने
का कारण बन सकती है । अतः नहाने के लिए पानी में सावधानी पूर्वक जाना चाहिये ।
यहां
पर बौद्ध मंदिर भी है । बौद्धो की बहुत बडी आबादी और कालोनियां आपको यहां आते हुए देखने
को मिलती हैं ।
यहां
पर कुछ प्राकृतिक गुफाऐं भी हैं जिनमें से पानी टपकता रहता
है ।
यहां
पर काफी होटल है और एक कम्पनी का एक पहाड पर स्पा आदि की सुविधा से युक्त होटल हैं
। जहां जाने के लिये आपको रोप वे में जाना पडता है । वो काफी महंगा है केवल अमीर लोग
ही वहां पर जाते हैं ।
यहां पर रूकने के लिये गढवाल मंडल विकास निगम का रेस्ट हाउस
भी है । नहाने के बाद हमने इसी रेस्ट हाउस के बराबर में एक रेस्टोरेंट में नाश्ता
किया । वहां नाश्ते में सभी चीजें उपलब्ध थी । सब ने अपनी अपनी पसंद की चीज मंगाई ।
जैसे ही हम नाश्ता करने बैठे भारी बारिश शुरू हो गई । मानो हमारे घूमने के ख़त्म होने
का इंतजार कर रही हो । लगभग 9:30 am पर हम नाश्ता करके फ्री हो गए । सब ने काफी हेवी
नाश्ता किया था । बारिश अब भी हो रही थी । मैंने गाड़ी बिलकुल रेस्टोरेंट के मुँह पर
लगाई । और अपनी सवारियों को लोड कर लिया
|
enjoy in sahastra dhara |
|
sulpher water in sahastra dhara |
|
|
enjoy enjoy enjoy |
|
Anant and pulkit |
No comments:
Post a Comment